'आपकी भाषा तमिल से पैदा हुई है', कमल हासन की टिप्पणी से मचा घमासान

तमिल मेगास्टार कमल हासन ने हाल ही में चेन्नई में एक कार्यक्रम में कन्नड़ भाषा को तमिल से उत्पन्न बताकर विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने ठग लाइफ की रिलीज से पहले उइरे उरावे तामिझे से भाषण शुरू करते हुए कन्नड़ अभिनेता शिवराजकुमार की ओर इशारा किया और कहा कि कन्नड़ भाषा तमिल से ही पैदा हुई है इसलिए वे भी तमिल परिवार का हिस्सा हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/lKOZ5o3
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog