G-20 शखर सममलन क दरन आतक हमल स नपटन क तयर म जट NSG SOF क सथ अनभव क कर रह सझ

सितंबर में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान आतंकी हमले की आशंका से निपटने के लिए एनएसजी पूरी तरह से तैयार हो रहा है। इसके लिए अमेरिका के स्पेशल आपरेशन फोर्स (एसओएफ) के साथ अनुभवों को साझा किया जा रहा है।उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार आतंकी हमलों और खासतौर पर शहरी इलाकों में होने वाले आतंकी हमलों से निपटने के लिए एनएसजी और एसओएफ ने अभ्यास किया था।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/C6j1IZh
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog