
नेट फ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स फिलहाल इंटरनेट पर मौजूद सबसे धमाकेदार मसाला है. बांधकर रखने वाली कहानी, कमाल की स्टोरी टेलिंग, शानदार परफॉर्मेंस से सजी इस फिल्म में एक नहीं तीन हीरो हैं. हीरो तीन इसलिए क्योंकि चाहे नवाज का किरदार हो, सैफ अली खान का किरदार या नवाज के गैंग के बंटी का किरदार इन तीनों को ही क्यों डायरेक्टर ने हर किरदार को खास अंटेशन देकर यादगार बनाया है. इन्हीं में से एक बंटी यानी जतिन सरना हाल ही दिल्ली आए हुए थे. यहां उनकी हमसे मुलाकात हुई और सामने आए सेक्रेड गेम्स के कई राज.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2MfW9PG
via
Comments
Post a Comment