देखें: क्या है इंटरनेट पर छाया किकी डांस चैलेंज
चलती हुई गाड़ी से कूद कर अचानक नाचने लगना थोड़ा अजीब ज़रूर लगता है। परंतु अब यह सोशल मीडिया पर सुपरहिट होता नज़र आ रहा है। इस अजीबोगरीब हरकत का नाम है ‘Kiki Challenge’ और ‘In My Feelings challenge’ जिसका भूत पिछले कुछ दिनों मे काफी लोगों पर सवार हो चुका है। ‘Kiki Challenge’ मे व्यक्ति को चलती गाड़ी से बाहर निकल कर कनाडा के मशहूर रैपर ड्रेक के नये एलबम Scorpion का गाना - 'In my feelings' पर थिरक कर वापस गाड़ी मे बैठ जाना है। लेकिन इस चैलेंज को लेने वाले कुछ समझदार लोग भी हैं जिन्होने गाड़ी को रोक कर अपना वीडियो बनाया। कुछ ने तो गाड़ी का इस्तेमाल भी नहीं किया। हम आपको यह चैलेंज लेने की सलाह नहीं देंगे क्योंकि इससे जान को खतरा है और कई देशों ने तो इस पर प्रतिबंध भी लगा दिया है। मुंबई पुलिस ने भी लोगों को चेताया है कि वह अपनी जान को जोखिम मे ना डालें। नहीं तो – कानून के हाथ बहुत लम्बे होते हैं।
from The Navbharattimes https://ift.tt/2KcvSfS
via
from The Navbharattimes https://ift.tt/2KcvSfS
via
Comments
Post a Comment