Wayanad Landslide: वायनाड भूस्खलन से कई गांव तबाह, मलबे से निकल रहे शव; अब तक 167 की मौत
Wayanad Landslide केरल के वायनाड में भूस्खलन से आई त्रासदी में अब तक 160 से भी अधिक लोगों की जान जा चुकी है वहीं 191 लोग लापता हैं। बचाव कार्य के लिए भारतीय सेना नौसेना वायु सेना एनडीआरएफ समेत कई दल युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। हजारों लोगों को राज्य सरकार की ओर से राहत शिविरों में भेजा गया है। from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/PsdHZpQ via IFTTT